ITI Mechanic Motor Vehicle का परिचय(Trade Introduction)

 1. ट्रेड ट्रेनिंग परिचय (Trade Training Introduction)

                आज के समय में कलपुर्जों की कारीगरी में दक्षता बहुत महत्वपूर्ण हो चुकी है. इसलिय आब विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण संसथान खोले गये है और नए खोले जा भी रहे हैं. 

                 I.T.I. में Moter मेकेनिक ट्रेड का पहले नाम I.C. इंजन मेकेनिक था, इस ट्रेड से सम्बंधित व्यक्ति डीजल मकेनिक बन जाता है. इस व्यवसाय में पेट्रोल इंजन भी शामिल है,यह प्रशिक्षण 1 साल का है.


M.M.V. ट्रेड का भविष्य(Future of M.M.V)

                भारत एक विकासशील देश होने के नाते यहाँ अधिकतर आबादी गांवों में और बाकि  आबादी शहरों में रहती है . ओद्योगिकीकरण खोज की तेज प्रक्रिया,  नए ऊर्जा स्रोतों के बावजूद भी इंजनो का अति महत्वपूर्ण स्थान हो गया है. उद्योंगों, ट्रांसपोर्ट, भवन एवं सड़क निर्माण मशीनरी, मशीनरी, खेतीबाड़ी, पॉवर उद्यम, अदि सभी में पेट्रोल एवं डीजल इंजनों का प्रयोग सर्वाधिक रूप में किया जाता है.


दक्षता के कार्य (SkillsWorks)

              वाहन से सम्बंधित कार्यों को करने के लिए Machenic को निम्नलिखित दक्षता प्राप्त करनी आवश्यक है. -

1. वाहन या इंजन के भाग अलग-अलग करना (Dismentaling) :- 

              जैसे - इंजन मुख्य भाग, सेल्फ स्टार्टर, डायनमो, वाल्व असेम्बली, डिस्ट्रीब्यूटर, कार्बुरेटर आदि के भाग अलग-अलग करना.

2. वाहन या इंजन के अलग-अलग भाग को जोड़ना (Assembling):-

जैसे रिपेयर करने के लिए खोले गए पार्ट्स को वापस बंधना.


Comments